पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- बरखेड़ा। आरसी लाल मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल ज्योरहा कल्यानपुर में बुधवार को देर रात संस्कृत गरबा और डांडिया डांस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें सबसे पहले दुर्गा पूजा और गणेश वंदना के साथ-साथ डांडिया पर बच्चों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों के अलावा उनके अभिवावक भी कार्यक्रम शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्याम देव और प्रबंधक विश्व देव गंगवार समेत पूरा सहित स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...