दरभंगा, अप्रैल 26 -- दरभंगा। डीईओ कृष्णनंद सदा ने शुक्रवार को हायाघाट प्रखंड के मध्य वद्यिालय हायाघाट बालक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कक्षाओं में घूम-घूमकर बच्चों की डायरी, उनको मिल रहे होमवर्क, शक्षिक-शक्षिकिाओं की ओर से लिखी जा रही पाठ योजना आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वद्यिालय में 99 प्रतिशत बच्चे उपस्थित थे। डीईओ ने बताया कि जो बच्चे वद्यिालय से अनुपस्थित रहते हैं उनके अभिभावक को वद्यिालय से लिखित सूचना भेजने की भी व्यवस्था यहां है जो अनुकरणीय है। डीईओ के साथ डीपीओ स्थापना संदीप रंजन भी थे। निरीक्षण में मिड डे मील का संचालन व्यवस्थित ढंग से पाया गया। डीईओ के साथ निरीक्षण में मौजूद प्रधान लिपिक परवेज अहमद ने बताया कि एचएम असगर हुसैन की ओर से गुणवत्तापूर्ण शक्षिा को लेकर किये जा रहे सभी प्रयास संतोषजनक थे। निरीक...