आगरा, नवम्बर 15 -- कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में शनिवार को मयूर संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई आकर्षक गतिविधियों के साथ विश्व मयूर दिवस मनाया गया। गत छह दिनों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध लेखन, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, रंग भरने की प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता तथा शपथ कार्यक्रम शामिल थे। कक्षा 1 से 12 तक के अधिकतम छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर न केवल अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की, बल्कि भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के संरक्षण और जैव विविधता के महत्व का प्रेरक संदेश भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...