मधुबनी, मई 17 -- लदनियां, निज संवाददाता। महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्यविद्यालय में शनिवार को बाल संसद व मीना मंच का गठन एचएम प्रेमनाथ गोसाई की देखरेख में किया गया। बाल संसद में नैतिक कुमार को पीएम, दीपिका कुमारी को उप पीएम तथा ऋषि कुमार,अफसाना खातुन, सौरभ कुमार मंडल, रागिनी कुमारी, कुश कुमार दास, शिल्पा कुमारी, देवराज चौधरी, जिना कुमारी, करण कुमार, अनु कुमारी आदि को मंत्री बनाया गया। इन्हें शिक्षक जीबछ कामत ने शपथ दिलाई। इसी प्रकार 12 सदस्यीय मीना मंच के सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इन्हें शिक्षिका राजकुमारी ने शपथ दिलाई। मौके पर शिबू महरा, नूतन, रोशन पाठक, सफीना, रेणु कुमारी, अर्चना, सत्येन्द्र कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...