पीलीभीत, अगस्त 3 -- ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, सुरभि कॉलोनी शाखा में स्विमिंग पूल का उद्घाटन संरक्षक राजेन्द्र सिंह छाबड़ा ने फीता काटकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों और शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। उद्घाटन के बाद छात्र-छात्राओं ने स्विमिंग पूल में उतर कर खूब आनंद लिया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उल्लास देखने लायक था। पूरे वातावरण में उमंग और उत्साह का माहौल रहा। पूल में नहाने के बाद बच्चों की खुशी का ठिकाना ना रहा। प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा एवं निदेशक देवेंद्र सिंह छाबड़ा ने सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...