खगडि़या, मई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता समय समय पर स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर छात्रों के छात्रों में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना और बुनियादी स्वास्थ्य जांच प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। यह बातें माउंट लिटरा जी स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के मौके पर प्राचार्य ऋतु श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर डॉ. एस के पंसारी, डॉ. नवनीत कुमार केडिया और डॉ. ऋतु कुमारी के सहयोग से आयोजित की गई, जिससे विभिन्न कक्षाओं के सौ से अधिक छात्रों का स्वास्थ्य जांच किया। जिसमें मुख्य रूप से सामान्य स्वास्थ्य जांच, दंत परीक्षण और पोषण परामर्श शामिल थे। एक योग्य डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की टीम ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और छात्रों को समग्र देखभाल और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की। प्राचार्या ने इस पह...