औरंगाबाद, जनवरी 31 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर-औरंगाबाद रोड स्थित मध्य विद्यालय, भखरुआं में प्रधानाध्यापिका सावित्री कुमारी के अवकाश ग्रहण करने पर उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने उन्हें फूल-माला, शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयमंती कुमारी ने की व संचालन प्रीति कुमारी ने किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने प्रधानाध्यापक के पद पर रहते हुए सावित्री कुमारी के योगदान को याद करते हुए उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना की। सभी शिक्षकों और छात्रों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि उनका समर्पित कार्यकाल और अनुशासनप्रियता प्रेरणास्रोत है। उन्होंने इस विद्यालय में 21 अप्रैल 2017 से 31 जनवरी 2025 तक प्रधानाध्याप...