गंगापार, मई 10 -- लाला बाजार हंडिया स्थित मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल में मदर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को स्कूल ने सम्मानित किया। माताओं को शिक्षिकाओं द्वारा बैजपिन अप करके स्वागत किया गया। नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छात्रों द्वारा आकर्षक सामूहिक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। मदर्स डे पर आई हुई माताओं के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेपर्स, ब्लोइंग दी वैलून तथा शो मोर टैलेन्ट्स आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। म्यूजिकल चेयर्स प्रतियोगिता में मन्नू व पूजा संयुक्त रूप से विजेता रही। ब्लोइंग दी बैलन्स गेम में पूजा चौरसिया ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शो सौर-टैलेन्ट्स प्रतियोगिता में मोस्ट एक्टिव मदर लाडली गुप्ता, मोस्ट स्माइलिंग मदर शिवांगी, स्पेशल अवार्ड में खाजिया व शहजादी संयुक्त रू...