नोएडा, सितम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में सोमवार को अंतराष्ट्रीय विश्व शांति दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष विश्व शांति दिवस की थीम जातिवाद ख़त्म करें, शान्ति का निर्माण करें थी। कक्षा नर्सरी के छात्रों ने शांति दिवस पर सराहनीय प्रस्तुति दी। छात्रों ने कविता, शांति दिवस का महत्त्व, नृत्य गान द्वारा इस दिन को यादगार बना दिया। प्रधानाचार्य डॉ रेणू सेहगल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों को बताया कि जीवन का प्रमुख लक्ष्य शांति और ख़ुशी प्राप्त करना है। उन्होंने सभी छात्रों को इस दिन की शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...