हाथरस, जुलाई 21 -- सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद (स्टूडेंट्स काउंसिलिंग) का गठन भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन विद्यालय में छात्र नेतृत्व को प्रोत्साहित करने तथा उनमें उत्तरदायित्व एवं अनुशासन की भावना जागृत करने के लिए किया गया। इस अवसर पर छात्रों के चयन की एक सुव्यवस्थित एवं बहुपर्यायी प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें तत्कालिक भाषण, समूह चर्चा, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, शैक्षणिक रिकॉर्ड, , साइकोलॉजिकल टेस्ट, मतदान आदि महत्वपूर्ण मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया गया। चयन प्रक्रिया में प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य कोऑर्डिनेटर, अध्यापकगण एवं छात्र स्वयं भी सहभागी रहे। नामांकन प्रक्रिया 11 जुलाई से 13 जुलाई तक चली और चुनाव 16 जुलाई 2025 को सम्पन्न हुए, जिसका परिणाम 19 जुलाई को घोषित किया गया। नवगठित विद्यार्थी...