अमरोहा, नवम्बर 8 -- अमरोहा। आले अहमद कन्या इंटर कालेज में शुक्रवार को राष्ट्र गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षिकाओं व छात्राओं ने गीत का सामूहिक गायन किया। शासन स्तर से राष्ट्र गीत के माध्यम से जन-जन में राष्ट्र निष्ठा जागृत करने के लिए प्रत्येक विद्यालय में सामूहिक गायन किए जाने के निर्देश पर आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या सुहाना मंजूर, स्टाफ व छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ राष्ट्र गीत गाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...