रुडकी, फरवरी 10 -- गाधारोणा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सामुदायिक सहभागिता गोष्ठी का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र सिंह वर्मा के निर्देशन में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कवींद्र चौधरी ने विद्यालय में वाटर कूलर, साइकिल स्टैंड और टीन शेड डलवाने का आश्वासन दिया गया। कहा कि जल्द ही विद्यालय में बच्चों के पीने के लिए वाटर कूलर लगवाया जाएगा। कार्यक्रम प्रधानाध्यापक रविंद्र सिंह वर्मा के निर्देशन में किया गया। इस दौरान सतेंद्र गिरी, अरविंद बारिया, बीडीसी सदस्य महफूज अली, अजब सिंह, रियाजुल, संजय, चित्रा, अवधेश शर्मा, जेपी जोशी, प्रेम जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...