बगहा, मई 31 -- बैरिया। बैरिया अंचल क्षेत्र के पखनहा बाजार के समीप एक निजी विद्यालय में शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे आग लगने पल भर में सभी सामान जलकर राख हो गये। इस मामले में स्कूल संचालक पखनहा डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 जगिराहा गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान ने बताया की हम लोग तीन आदमी मिलकर स्कूल बनाकर बच्चों को एक साल से पढ़ा रहे थे। तभी शनिवार के सुबह करीब 7 बजे एक लड़का स्कूल में बच्चों से आ कर कहा कि धर्मेंद्र सर को समझा दीजिए नहीं तो स्कूल जला देंगे। स्कूल के बच्चों को छुट्टी 9.30 पर हुई सभी बच्चे व शिक्षक घर चले गए, तभी एकाएक स्कूल परिसर से आग का धुआं उठने लगा। आग की लपटों को देख आसपास के लोगों में भगदड़ सा मच गया। संचालक द्वारा तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। उसके पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। संचालक में आरोप लगाया है कि...