बलरामपुर, अप्रैल 17 -- हरैया सतघरवा। शिवपुरा के प्राथमिक विद्यालय परसाहवा मदारगढ़ परिसर में लगा हैंडपंप दूषित पानी दे रहा है। छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रसोइयां अतवारी, अनारा व सुनीता ने बताया कि विद्यालय के बच्चे भोजन स्कूल में करते हैं और पानी घर से बोतल में भरकर लाते हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमित कुमार ने बताया कि हैंडपंप ठीक कराने के लिए प्रधान को सूचित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...