मधेपुरा, जून 25 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। भतनी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकियाहा में चोरी की घटना हुई। चोरी की घटना को लेकर स्कूल के एचएम विकासचंद्र व दर्जनों ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को लिखित सूचना देकर समुचित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एचएम विकासचंद्र ने बताया कि गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर 23 जून को जैसे ही वे और अन्य शिक्षक स्कूल पहुंचे तो देखा कि स्कूल के किचेन रुम का खिड़की टुटा हुआ है।अंदर जाकर देखने पर पता चला कि रुम में रखा 15 बोरा एमडीएम का चावल चोरी कर लिया गया है। इसके अलावा एक वर्ग कक्ष में लगा दो पंखा भी चोरी कर लिया गया। उन्होंने बताया कि तत्काल घटना की सूचना ग्रामीणों को दी गई। जिसके बाद ग्रामीणों के आने पर घटना को लेकर एचएम व ग्रामीणों ने भतनी थानाध्यक्ष को ...