कोडरमा, अगस्त 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। पेठियाबागी स्थित स्टार किड्स प्ले स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य अनिल कुमार ने रक्षाबंधन को भारतीय संस्कृति की अद्भुत परंपरा बताते हुए भाईचारे, स्नेह और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाई और टॉफियां बांटी गईं। आयोजन में शिक्षिकाएं सीबी पांडेय, सुनीता कुमारी, सृष्टि कुमारी, मुस्कान कुमारी, अवंतिका, रंगोली कुमारी, सुमन देवी, सहायिका राधा देवी सहित सभी बच्चों की अहम भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...