हापुड़, मई 21 -- एंजल इंटरनेशलन स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के अंतर्गत योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमानी शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का उद्द्देश्य छात्रों में योग के प्रति जागरुकता उत्पन्न करना, शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक संतुलन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि योग न केवल स्वास्थ्य की ओर ले जाता है, बल्कि उन्हें अनुशासन, एकाग्रता और आत्मबल का भी मार्ग दिखाता है। इस मौके पर प्रबंधक सौरभ गुप्ता, निदेशक आयुषी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...