गोंडा, सितम्बर 24 -- गोण्डा, संवाददाता। उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा नोहर में मंगलवार को मीना का जन्म दिवस मनाया गया। बच्चों ने केक काटा और मीना को माला पहनाकर उसका स्वागत किया और उपहार भी दिया। मीना मंच के सुगमकर्ता मनोज कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि मीना एक काल्पनिक पात्र है, जो एक उत्साही और विचारवान किशोरी है। वह सामाजिक बाधाओं के विरुद्ध लड़ने का जज्बा रखती है। मीना का सबसे बड़ा योगदान समाज में लड़कियों के अधिकारों को पहचानने में है। उसने हमेशा यह दिखाया कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं। वह बाल विवाह, भेदभाव और शिक्षा की कमी के खिलाफ लड़ती है। इस जन्मदिन पर, हम सभी मिलकर मीना के संदेश को आगे बढ़ाएंगे और समाज में बेटियों की स्थिति को और बेहतर बनाएंगे। इस अवसर पर अखिलेश कुमार व महेश चौधरी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...