बेगुसराय, अगस्त 25 -- नावकोठी। प्रखंड के डफरपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय छतौना में विषैला काला कोबरा के निकलने से सोमवार को अफरातफरी मच गयी। सहायक शिक्षक सरोज कुमार ने बताया कि रसोई घर में खाना बनाने के लिए रसोईया ने गेट खोला तो विषैला काला कोबरा पर नजर पड़ी। रसोईया सहित अन्य सहायक शिक्षक भयभीत हो गये। काफी मशक्कत के बाद बच्चों को सुरक्षित स्थान पर रखते हुए सांप को मार कर विद्यालय में अनहोनी की घटना से बचाव किया गया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन,रमण कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...