नोएडा, अगस्त 4 -- ग्रेटर नोएडा। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के सोमवार को मित्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्कूल में एक विशेष असेंबली का आयोजन किया। दोस्ती के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कुछ छात्रों ने दोस्ती के बारे में प्रेरक भाषण दिए तो किसी ने गाने गाए। असेंबली का मुख्य उद्देश्य छात्रों को दोस्ती के महत्व को समझने और एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार दिखाने के लिए प्रोत्साहित करना था। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी और मित्रता की गरिमा के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...