कोडरमा, मई 12 -- कोडरमा,हिंन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। शुरुआत माताओं के स्वागत के साथ हुई। फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित की गयी। इसमें प्राचार्या राखी कुमारी शर्मा, प्रशासक सुनील कुमार,शिक्षिका लक्ष्मी, इंद्रमणि, अनीता, जया लक्ष्मी, संध्या समेत कई माताओं ने भाग लिया। बच्चों ने माताओं के चरणों में नमन करते हुए आरती कर मातृ पूजन किया। पिता की भी आरती उतारी गई। नन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया,जिसमें शाहीन ने कौन भला इस दुनिया में मां की जगह ले सका गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया। नर्सरी के आवी रजक, आरव राज, आरुषी राज, विधि, ऋषा, अनन्या, प्रियांश, अंशिका, अभिनंदन,देवाशीष ने मेरी मां के बराबर कोई नहीं गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। केजी टू ए के आर्य...