जमशेदपुर, फरवरी 3 -- श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में मां शारदा की प्रतिमा स्थापित की गई, जहां सुबह-सुबह बच्चे एवं शिक्षकगणों ने मां शारदे की पूजा आराधना की। विशेष पूजा अर्चना कक्षा दसवीं एवं वारवीं के छात्र छात्राओं के लिए की गई जो इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहें हैं। छात्रों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर सद्बुद्धि और विद्या का वरदान मांगा। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक शंभू नाथ महतो सह संध्या रानी महतो अध्यक्ष सुखदेव महतो प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्या अनिता महतो उपस्थित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...