हजारीबाग, जुलाई 4 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया के एडिसन पब्लिक स्कूल में गुरूवार को मैंगो डे मनाया गया। इसमें नर्सरी के बच्चे मैंगो के अलग-अलग रूप में तैयार होकर आए थे। वे अपने साथ तरह-तरह के मैंगो भी लाए थे। इस मौके पर प्रिंसिपल सुधा कुमारी ने फलों के राजा के बारे मे बताया कि आम न केवल इसके स्वाद और पीले रंग के लिए, बल्कि इसमें विटामिन-सी और विटामिन-ए पोषक तत्व भी पाया जाता है। इस दौरान आम से संबंधित गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए और आर्ट एवं क्राफ्ट्स द्वारा उनकी रचनात्मकता को बढावा दिया गया। शिक्षिका अपर्णा गोस्वामी, अनुराधा कुमारी, ममता कुमारी, मनीषा, संगीता ने विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...