रांची, सितम्बर 27 -- राहे, प्रतिनिधि। सर्वोदय विद्यालय राहे में नवरात्र उत्सव का आयोजन किया गया। नर्सरी और यूकेजी की नन्हीं छात्राओं ने नवदुर्गा का रूप धारण किया l कक्षा नौ और 10 की छात्राओं ने दुर्गा के नवरूपों का वर्णन किया l विद्यालय की सभी महिला शिक्षिकाओं ने दुर्गा के नवरूपों में धारण नन्हीं छात्राओं के पैर धोकर और खिचड़ी तथा खीर का भोग लगाकर उन्हें सम्मान दिया l बच्चों को नवरात्र और दुर्गा पूजा के विषय में विस्तार से बताया गया। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन हराधन महतो, निदेशक सुनील कुमार महतो, प्राचार्य ज्ञान महतो और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...