प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 14 -- लालंगज, हिन्दुस्तान संवाद। पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल अझारा लालगंज में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बच्चों की बनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी से सम्बंधित झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण किए नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। संस्थापक रमेशचन्द्र मिश्र, शैक्षणिक नियंत्रक रीमा मिश्रा, गौरव मिश्र, प्रबंधक सुनीता मिश्रा, प्रकाशचन्द्र मिश्र ने जन्माष्टमी की अग्रिम बधाई दी। प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी, भागवतदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम त्रिपाठी, तारा देवी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन भेंभौरा के प्राचार्य राहुल सिंह, मौलवी फरजंद अली कॉलेज ऑफ लॉ भेंभौंरा के प्राचार्य शारदा प्रसाद विश्वकर्मा, तारा देवी क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच नारायण मुकेश, हिमांशु शुक्ल...