फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16ए स्थित सेंट पीटर्स स्कूल में मंगलवार को में क्रिसमस कार्निवल बड़े ही हर्षोल्लास, उमंग और उत्सवपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। पूरा विद्यालय परिसर क्रिसमस की रंगीन सजावट, रोशनी और खुशियों से जगमगा उठा। समारोह के मुख्य अतिथि बिशप जोसे पुथेनवेत्तिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सिस्टर्स द्वारा फूड स्टॉल्स का उद्घाटन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सर जेनेत एवं मैनेजर डॉ. सर नैन्सी अलिजाबेथ ने क्रिसमस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाइयां दीं और उन्हें प्रेम, शांति तथा भाईचारे के संदेश को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्निवल के दौरान बच्चों के लिए विशेष रूप से गेम जोंस फन कार्नर, कॉटन कैंडी स्टाॅल व सेल्फी पॉइंट आदि आकर्षण का केंद्र रहे। इन सभी गतिविधियों न...