महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का थीम विज्ञान से वैश्विक कार्यवाही तक रहा। इस दौरान निबंध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि 16 सितम्बर विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है। ओजोन परत सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी तक पहुंचने से रोकती है। पृथ्वी को बचाने के लिए ओजोन परत बेहद जरूरी होती है। सहायक विज्ञान अध्यापक राहुल कुमार पटेल ने ओजोन छिद्र व उसके कारणों के बारे में व सहायक अध्यापक आशुतोष पटेल ने ओजोन की पुनस्र्थापना के लिए वैश्विक सहयोग की थीम पर अपने विचार रखे। इस दौरान शिक्षक संदीप शर्मा, बबिता साहनी, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...