पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पीलीभीत। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ जिला प्रशिक्षण संस्थान के इंचार्ज प्राचार्य दर्वेश कुमार ने सोमवार को कई परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसआईआर के तहत किये जा रहे कार्यों को बारीकी से देखा और जल्द से जल्द गणना प्रपत्रों को जमा कर उनकी फीडिंग करने के निर्देश दिए। सोमवार को प्रभारी बीएसए दर्वेश कुमार ने सुबह नौ बजे सबसे पहले बीसलपुर ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जसौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल के हालात देखकर प्रभारी बीएसए दंग रह गए। स्कूल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही केवल उपस्थित मिला। स्कूल के सभी शिक्षक अनुपस्थित मिले। बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले शिक्षकों की लापरवाही बीएसए को नागबार गुजरी, जिस पर बीएसए ने समस्त स्टाफ का एक...