बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" के संदेश के साथ हुए इस कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने बच्चों को बचपन से ही सफाई की आदत डालने को कहा। शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने विद्यार्थियों को जागरूक किया और प्लास्टिक का उपयोग न करने पर जोर दिया। गांव को साफ रखने के लिए सभी के योगदान की आवश्यकता बताई और महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का आह्वान किया। बच्चों को नियमित रूप से पोशाक पहनकर विद्यालय आने की सलाह भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...