संभल, अक्टूबर 7 -- गांव पथरा के डा. भीमराव अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई। जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। स्कूल संचालक महानंदन गौतम एवं प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। स्कूल संचालक महानंदन गौतम ने बताया भगवान राम की सबसे प्रमाणिक जीवनगाथा को लिखने वाले महर्षि वाल्मीकि की जयंती हर साल आश्विन मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है।प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी ने बताया पौराणिक कथा के अनुसार महर्षि वाल्मीकि के बचपन का नाम रत्नाकर था महर्षि के जन्म को लेकर तमाम तरह की किंवदंतियां है। जिसमें कोई उन्हें एक ब्राह्मण के घर में जन्मा बताता है तो कोई बचपन में अपने माता-पिता से बिछड़ने के बाद शिकारियों के संपर्क में आने की बात कहता है। इस दौरान रमन शर्मा, रंजीत कुमार, सीमा अग्रव...