गौरीगंज, अप्रैल 27 -- गौरीगंज। विकास खंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महिमापुर द्वितीय में बैंक ऑफ़ इंडिया की कौहार शाखा के मैनेजर प्रतीक बंसल और ग्राम प्रधान ललित कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों को कापी किताब का वितरण किया गया। सभी बच्चों को तीन-तीन कॉपी, किताब, रबर, कटर, पेंसिल और पेन का वितरण किया गया। पठन पाठन सामग्री पाकर बच्चों खुश हो गए। बैंक मैनेजर प्रतीक बंसल ने कहा कि ये होनहार बच्चे आने वाले समय में विद्यालय, अपने घर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार तिवारी, अध्यापिका अर्चना तिवारी और अभिभावक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...