अलीगढ़, जुलाई 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में बच्चों द्वारा झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी इसे जापान मॉडल करार दे रहे है। यह कैसा जापानी मॉडल जहां सिर्फ बच्चे ही स्कूल सफाई करें? गुरुवार को सिविल लाइन क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय बालक पाठशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक बच्ची स्कूल में झाड़ लगाते हुए तो एक बच्ची डस्टर पैन लिए नजर आ रही है। वहीं बच्ची स्कूल में झाड़ू लगा रही है तो शिक्षक बैग हाथ में लिए घूमती नजर आ रही है। बच्चों झाड़ू लगाने का वीडियो के संबंध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूछा गया तो बताया कि परिषदीय विद्यालयों में जापानी मॉडल लागू हैं। जहां शिक्षक और बच्चे मिलकर स्कूल साफ रखने का प्रयास करते हैं। पर सवाल यह है कि क्या जापानी म...