पटना, अप्रैल 25 -- कदमकुआं स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक ने कारपेट बिछा रहे मजदूर को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। यही नहीं उसे तय छह हजार मजदूरी भी नहीं दी गई। इस संबंध में शिकायत के बाद कदमकुआं थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रामकृष्णा नगर निवासी राम प्रवेश 22 अप्रैल को राजेंद्र नगर स्थित स्कूल में कारपेट बिछाने का काम कर रहा था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कारपेट बिछाने के क्रम में स्कूल के एक शिक्षक ने पहले उसके साथ गाली गलौज की और स्कूल में दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान शिक्षक और उनकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट के अलावा जान से मारने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...