झांसी, नवम्बर 13 -- यातायात 2025 के अंतर्गत गुरुवार को विभाग ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम हुआ। जहां टीएसआई शशिकांत यादव मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। अध्यक्षता प्राचार्य वीरेंद्र कुशवाहा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी राहुल राठौर, एसआई सुरेंद्र सिंह, प्रभाकर कैथवास, योगेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे। ट्रैफिक चीफ वार्डन प्रगति शर्मा ने यातायात की पाठशाला में नियमों की बारीकी से जानकारी दी। सड़कों पर लगे संकेतों के विषय में भी समझाया और कहा कि बच्चे अपने परिवार, पड़ोस, मित्र मंडली में जाकर नियमों के बारे में बताएं। अन्य वक्ताओं ने भी मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। इस दौरान जय शिखा पटेल, वीर प्रताप सिंह, सानिया ,सोनम देवी, शिवानी या...