गढ़वा, अगस्त 29 -- सगमा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बीरबल गांव स्थित ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत के नेतृत्व में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, महिला सुरक्षा और डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। थाना प्रभारी ने बच्चों को विशेष रूप से डिजिटल नशा यानी मोबाइल और इंटरनेट की लत से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल का अधिक उपयोग बच्चों के स्वास्थ्य, पढ़ाई और मानसिक विकास पर नकारात्मक असर डालता है। इसीलिए सभी को इससे दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों पर भी जोर दिया। उन्...