आरा, जुलाई 20 -- कोईलवर। दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल कुल्हड़िया के प्रांगण में एएसजी आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञों की ओर से विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का नेत्र परीक्षण किया गया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से लगाये गये निःशुल्क जांच शिविर में पटना से आये चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के निदेशक जयंत कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित नेत्र जांच के मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीपशिखा सिंह ने कहा कि विद्यालय में प्रत्येक वर्ष बच्चों एवं अभिभावकों का नेत्र परीक्षण कराया जाएगा। इससे बच्चों में शैक्षणिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक जयंत कुमार सिंह ओर प्राचार्य दीप शिखा सिंह समेत विद्यालय के शिक्षाकर्मियों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...