साहिबगंज, सितम्बर 7 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय में शनिवार को बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन (एमडीएम) नहीं बना । आरोप है कि इसके चलते बच्चों को भूखे ही घर लौटना पड़ा। उक्त विद्यालय में कुल 843 बच्चे नामांकित हैं। शनिवार को करीब ढाई सौ बच्चे उपस्थित थे। दोपहर 12:30 बजे इस संवाददाता के विद्यालय पहुंचने पर देखा कि रसोई घर में ताला लटक रहा है । बच्चों के लिए खाना नहीं बनाया गया है। कई बच्चों से इस संवाददाता के पूछने पर बताया कि आज मध्याह्न भोजन नहीं बना है। किस वजह से मध्याह्न भोजन नहीं बना है, बच्चे सटीक जवाब नहीं दे पाए। बच्चे निराश होकर छुट्टी के बाद अपने-अपने घर लौट गए। बच्चों की यह भी शिकायत थी कि अन्य दिन अगर खाना बनता भी है तो मेनू के हिसाब से खाना नहीं मिलता है। बीईईओ रॉबिन चंद्र मंडल ने कहा कि अगर...