रांची, अगस्त 5 -- मैकलुस्कीगंज,प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज स्थित कंचनजंगा इंटरनेशनल विद्यालय बकुलियाटांड में मंगलवार को सामुएल टोप्पनो ने नए प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक कमल मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय परिसर स्थित प्राचार्य स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद ने प्राचार्य ने कहा कि वे बेल्जियम, नीदरलैंड, इंग्लैंड, जर्मनी के शैक्षणिक संस्थानों में अपनी सेवा दे चुके हैं, कोविड के दौरान देश लौटा और सेवाएं देश में देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वे कंचेंजनगा विद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता और प्रशासनिक दक्षता को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षको...