देहरादून, सितम्बर 29 -- देहरादून में स्कूली छात्रों में फिर मारपीट की घटना सामने आई है। मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। विवाद सेंट पॉल स्कूल के छात्रों से जुड़ा है। बीते 15 दिन में शहर में स्कूली छात्रों में खूनी संघर्ष और मारपीट की यह तीसरी घटना है। सेंट पॉल स्कूल में पढ़ने वाले दो भाइयों की करीब 15 दिन पहले स्कूल में किसी बात पर कहासुनी हुई। आरोप है कि दोनों बीते 24 सितंबर को दोपहर को स्कूल से निकले। पुरानी कहासुनी का बदला लेने के इरादे से स्कूल से बाहर निकलते ही दूसरे पक्ष के छात्र इकट्ठा हुए और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि विपक्षी गुट ने दोनों भाइयों पर लाठियों और मुक्कों से हमला किया। जैसे-तैसे बचकर घर पहुंचे पीड़ित भाइयों पर घर के बाहर ही दोबारा हमला किया गया। घबराहट में दोनों भाई घर में घुसे और जान बचाई। इं...