सहारनपुर, मई 8 -- नामदेव पब्लिक स्कूल व गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी में छात्र छात्राओं की सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्ता ने समझाया कि आपदा के समय धैर्य, अनुशासन और सूझबूझ सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होनें मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को व्यवहारिक अनुभव प्रदान किया। पीटीआई सुमित चौहान, रजत वर्मा व काजल ने कहा कि ऐसे अभ्यास से बच्चों में आपदा के समय सजगता और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होती है। प्रबंधक पंकज राजपूत, प्रधानाचार्य रजनी राजपूत व अरविंद शर्मा ने भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...