कटिहार, दिसम्बर 5 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानिहारी के बलदेव प्रसाद शुकदेव प्रसाद उच्च विद्यालय में गुरुवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल परिसर की चहारदिवारी के पास एक विशालकाय अजगर सांप दिखाई देने की सूचना मिली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को फोन कर हालात से अवगत कराया और सांप की तस्वीरें भी भेजीं। अचानक मिले इस सांप ने छात्रों और शिक्षकों दोनों को डरा दिया। बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई। सूचना मिलते ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) रवि रंजन ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला शिक्षा विभाग ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को सर्प को सुरक्षित तरीके से पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की व्यवस्था करने क...