मुजफ्फरपुर, मई 9 -- गोरौल। उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर के यूथ एवं यूको क्लब के सदस्यों ने शुक्रवार को साइकिल रैली निकाली। विद्यालय चलो देश गढ़ो अभियान के तहत नामांकन और शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया गया। इससे पहले प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान का नेतृत्व यूथ एवं यूको क्लब की सदस्य वर्ग आठ की छात्रा चांदनी कुमारी ने किया। इस मौके पर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, विभा रानी, रिंकू कुमारी, ज्योति भारती के अलावा, निरेका कुमारी, चुलबुल कुमारी, गौरव कुमार, आदर्श कुमार, शिवम कुमार, स्नेहा कुमारी, अनमोल कुमारी व डॉली कुमारी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...