कोडरमा, अगस्त 15 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाराणा प्रताप चौक स्थित क्लोरोफिल स्कूल और चाराडीह के बीआर इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। क्लोरोफिल स्कूल के बच्चों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिसमें पालने में नन्हें कन्हैया की झांकी सबका केंद्र बनी। प्रचार्या कंचन अग्रवाल ने पर्व का महत्व बताया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। बीआर इंटरनेशनल स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी, माखन चोरी और रासलीला जैसे कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में निदेशक ओम प्रकाश राय, प्रशासक सुनील कुमार, उप-प्राचार्य नवल किशोर आनंद समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...