साहिबगंज, अगस्त 27 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो सीएचसी में संत पॉल स्कूल पथरा के कक्षा-4 के एक बच्चे को बुधवार को बेहोशी की हालत में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ. कुलदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। ईलाज के बाद बच्चा होश में आया। मिली जानकारी के अनुसार चसगांवा निवासी रसियो सोरेन का पुत्र मंगल सोरेन(11) आज संत पॉल स्कूल पथरा में कक्षा-4 में अध्ययन रत है। बुधबार को मंगल सोरेन बेहोश होकर स्कूल के बरामदे में गिर पड़ा। स्कूल प्रबंधन ने बच्चे के परिजनों को सूचना दी। मंगल के पिता रसियो सोरेन एवं चाचा आनंद सोरेन स्कूल पहुंच कर बेहोशी की हालत में मंगल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। मौके पर उपस्थित डॉ. कुलदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। डॉ. कुलदीप ने बेहोशी का कारण कमजोरी बताया। इलाज के बाद मंगल को होश आया। समाचा...