पूर्णिया, जुलाई 15 -- धमदाहा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत धमदाहा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय महेंद्र नगर दियारा बिशनपुर में 100 से अधिक छात्रों का स्वास्थ्य जांच कर कार्ड बनाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्क्रीनिंग टूल एवं रेफरल कार्ड 6 से 18 वायु वर्ग के बच्चों का बनाया जा रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के चिकित्सक डॉ. राकेश रोशन सोमवार को विद्यालय में 4 घंटे से अधिक समय तक नामांकित छात्रों का स्वास्थ्य जांच कर रेफरल कार्ड भरा जा रहा है। इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार एवं डॉ. राकेश रौशन ने संयुक्त रूप से बताया कि इस स्वास्थ्य जांच का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य का सामान्य जांच करने के साथ-साथ कंजनाइटल, कटे ...