गढ़वा, जून 11 -- गोदरमाना। गोदरमाना उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। प्रहरी क्लब के सदस्य राकेश शर्मा ने बताया की झारखंड शिक्षक परियोजना परिषद रांची के द्वारा 15 दिवसीय नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उसके तहत 15 दिनों तक लोगों को नशा छुड़ाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रम के तहत गोदरमाना के हाई स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी के दौरान सभी छात्रों व शिक्षकों में लोगों को नशा के प्रति जागरूक करने के लिए नारे लगाए। लोगों से नशा छोड़ने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...