पिथौरागढ़, मई 1 -- पिथौरागढ़। पुलिस लाइन स्थित न्यू बीरशिवा स्कूल में सांप घुसने से हडकंप मच गया। गुरुवार को दोपहर में विद्यालय परिसर में सांप घुस गया। सांप घुसने से स्कूली बच्चों व शिक्षकों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम वन दरोगा महिमा स्यालाकोटी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। कर्मियों ने सांप का सफल रेस्क्यू किया। बताया कि सांप धामन प्रजाति का है, सांप को प्राकृतिक आवास में छोडा जाएगा। टीम में वन बीट अधिकारी महेंद्र कार्की, गिरीश जोशी, मनोज ज्याला मौजूद रहे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...