फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 27 -- नवाबगंज। गांव मिल्क सुल्तान निवासी सुनीता थाना क्षेत्र के ही गांव बछलैया स्थित प्राइमरी पाठशाला में सहायिका के पद पर कार्यरत है। शनिवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे वह स्कूल में बच्चों को पड़ा रही थी। उसी समय गांव बछलैया निवासी दो युवक स्कूल में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। सुनीता का आरोप है कि वह दोनों शराब के नशे में धुत थे। गाली गलौज करने से मना किया तो दोनों युवक झगड़ा करने पर अमादा हो गए। थाना पुलिस को सुनीता ने युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...