रुडकी, दिसम्बर 3 -- थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी एक व्यक्ति ने क्षेत्र के ही कुछ युवकों पर स्कूल में अंदर घुसकर उसके बेटे और उसके दोस्तों के साथ मारपीट, गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए कलियर थाने में तहरीर दी है। पीड़ित सत्तार ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने के लिए जाता है। बुधवार को करीब नौ बजे स्कूल का गेट बंद हो गया था। अध्यापक स्कूल के अदंर बच्चों को पढ़ा रहे थे कि क्षेत्र के एक गांव का एक युवक अपने साथियों के साथ स्कूल के अंदर घुस आया। इसके बाद उसके पुत्र और उसके साथियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...