मधुबनी, अप्रैल 29 -- बेनीपट्टी। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत के द्वारा विद्यालयों में चित्रकारी प्रतियोगिता, वृक्षारोपण का आयोजन कर बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को नगर पंचायत वार्ड 22 के संसार पोखरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच चित्रकार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों को बताया गया कि जीवन में स्वच्छता एवं पर्यावरण कितनी जरूरी है। इसी थीम पर चित्रकारी प्रतियोगिता कराकर विजयी बच्चों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। ईओ गौतम आनंद ने इन बच्चों को पुरस्कृत किया। मौक पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, वार्ड पार्षद एवं अन्य सामाजिक लोग उपस्थित थे। बच्चों को बताया गया कि स्वच्छता को जीवनचर्या में कैसे शामिल किया जाय। इसके लिए क्या करना चा...